अपनाये ये आसान टिप्स, अगर अपने बाल को बचाना चाहते. Mahender Singh लंबे,घने और काले बालों से औरत की पहचान होती है। आजकल प्रदूषण और खान-पान में पोषक तत्वों की कमी के कारण बाल बहुत रूखे हो जाते हैं। इनको पोषण देने के लिए मालिश की जाती है। कुछ लड़कियां तो बालों को लंबा करने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रॉड्क्ट और तेलोेें का इस्तेमाल करती हैं। लगातार और गलत तरीक से की गई मालिश से बाल बढ़ने की बजाए टूटते लगते हैं। आइए जानें किस तरीके से टूटने लगते है बालज्यादा तेल लगाने के नुकसानबालों पर तेल लगाने से पोषण तो मिलता ही है लेकिन अगर मसाज करते समय बालों की जड़ों को जोर-जोर से रगड़ेगे तो इससे बाल कमजोर हो जाएंगे। बाल जड़ों से टूटने और बढने की बजाए हल्के होने शुरू हो जाते हैं। तेल सिर्फ उतना ही लगाएं जितना जरूरी है।न रगड़ें बालबालों की मालिश करते समय इस बात के ध्यान रखें कि हथेलियों की बजाए उंगुलियोें का इस्तेमाल करें। हथेलियों के साथ बाल रगड़ने से उलझ जाते हैं। हथेलियों से सिर को जोर-जोर से हिलाना गलत है। उंगुलियोें के पोरों से सिर की त्वचा धीरे-धीरे रगड़ने से रक्त संचार होगा और बाल लंबे होने शुरू हो जाएंगे।इस तरीके से करें मालिशबालों पर तेल उड़ेलने से बेहतर है कि हेयर लाइन के आस-पास की त्वचा पर अंगूठे का दवाब बनाते हुए गोल-गोल घूमाएं। बालों को धोने के बाद ही इनकी मालिश करें। बाल ज्यादा रूखे और बेजान हैं तो हफ्ते में 2-3 बार तेल लगाएं। बालों की मसाज करने के लिए आजकल बाजार में कई तरह के मसाजर मिलते हैं। जिससे बाल उलझते नहीं और यह त्वचा पर कंपन पैदा करते हैं। जो रक्त संचार बढ़ाने में फायदेमंद है और इससे बालों की ग्रोथ पर भी असर पड़ता है।इन तेलों का करें इस्तेमालबाजार में बिकने वाले कैमिकल युक्त तेलों की बजाए नारियल,सरसों,बादाम और जैतून के तेल का इस्तेमाल करें। आप इनमें अंड़े को मिला कर भी बालों पर लगा सकती हैं। 21st दिसम्बर 202127th दिसम्बर 2021Mahender Sb इसे शेयर करे: Click to share on X (नए विंडो में खुलता है) X Click to share on LinkedIn (नए विंडो में खुलता है) LinkedIn Click to share on Pocket (नए विंडो में खुलता है) Pocket अधिक Click to share on Facebook (नए विंडो में खुलता है) Facebook Click to share on WhatsApp (नए विंडो में खुलता है) WhatsApp Click to email a link to a friend (नए विंडो में खुलता है) Email Click to share on Pinterest (नए विंडो में खुलता है) Pinterest पसंद करें लोड हो रहा है... Related पृष्ठ: 1 2