40 लाख से ज्यादा टीकाकरण नए-नए किशोरों को.

Hallo doston kaise hain app 🏕 .

15 से 18 वर्ष तक बच्चों को कोरोना रोधी टीका लगाना सोमवार से शुरू हुआ है। उन्हें सिर्फ भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई जा रही है। कोविन पोर्टल पर अब तक 49 लाख से ज्यादा किशोरों ने टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

पीएम मोदी ने दी बधाई, कही यह बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार पहले दिन टीका लगवाने वाले किशोरों और उनके परिजनों को बधाई दी। साथ ही उन्‍होंने इस अभियान में बड़ी संख्‍या में उनकी भागीदारी की अपील की। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट किया- कोविड-19 से युवाओं को सुरक्षा दिए जाने की दिशा में हमने एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है। टीका लगवाने वाले किशोरों और उनके परिजनों को बधाई। मैं युवाओं से गुजारिश करूंगा कि वह भी टीका लगवाएं।

अभ‍िभावकों ने ली राहत की सांस

पहले दिन टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में किशोर स्कूल यूनिफार्म भी टीका केंद्रों पर नजर आए। टीका लगवाने वाले बच्चों के साथ उनके माता-पिता ने भी टीकाकरण शुरू होने से राहत की सांस ली है, खासकर ओमिक्रोन और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए। अभिभावकों ने कहा कि वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने की यह अपील

स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक 40 लाख से ज्‍यादा किशोरों ने पहले दिन टीका लगवाया। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने पात्र लोगों से बढ़चढ़ कर कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन लगवाने की अपील की। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा- मैं सभी लाभार्थियों को बधाई देता हूं और आग्रह करता हूं की जो पात्र लोग अभी वैक्सीन से वंचित है, वो जल्द अपना पंजीकरण करे व वैक्सीन लें।

इसी दिन का था बेसब्री से इंतजार

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक टीका केंद्र पर अपने दोस्तों के साथ टीका लगवाने पहुंचे 10वीं के 17 वर्षीय छात्र किशन भुइयां ने कहा कि उसे इस दिन का लंबे समय से इंतजार था। टीका लगवाने के बाद वह खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। जम्मू में एक निजी स्कूल में 11वीं में पढ़ने वाले छात्र हरमनजोत सिंह ने कहा कि उसे टीका लगवाने के लिए बेसब्री से इंतजार था। महामारी के चलते घरों में बैठने को मजबूर होना पड़ा, जबकि वह जल्द से जल्द स्कूल जाना चाहता है।

दूसरों को भी प्रेरित करेंगे

आगरा निवासी 17 वर्षीय पूर्वी ने कहा, ‘मुझे टीकाकरण का कोई डर नहीं था। मैं अपने अन्य दोस्तों को जल्द से जल्द आने और टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करूंगी।’ मुंबई में बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स (बीकीसी) में बने बड़े टीका केंद्र पर इस आयुवर्ग में सबसे पहले एक छात्रा ने टीका लगवाया।

टीका केंद्रों पर किशोरों का हुआ स्वागत

टीका लगवाने को लेकर किशोरों में उत्साह तो देखा ही गया, उन्हें प्रेरित करने के लिए भी टीका केंद्रों पर कई उपाय किए गए हैं। स्कूल और शिक्षण संस्थानों में किशारों के लिए बनाए गए अधिकतर टीका केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं, उन्हें गुब्बारों से सजाया गया है। कुछ केंद्रों पर टीका लगवाने के बाद किशोरों का फूल और उपहार देकर स्वागत किया गया।

15-18 वर्ष के किशोरों की कुल आबादी लगभग 7.4 करोड़

देश में 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों की कुल आबादी लगभग 7.4 करोड़ है। कोविन पोर्टल पर इनके टीकाकरण के लिए शनिवार यानी एक जनवरी से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था। खबर लिखे जाने तक 50 लाख से ज्यादा किशोर रजिस्ट्रेशन करा चुके थे। सीधे टीका केंद्रों पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कराने और वैक्सीन लगवाने की सुविधा दी गई है।

केंद्र से लेकर राज्यों में दिखी सक्रियता

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया नई दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बच्चों के लिए बनाए गए टीका केंद्र का दौरा किया।
  • जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू में एक सरकारी स्कूल में किशोरों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।
  • गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर के कोबा इलाके में एक स्कूल में अभियान की शुरुआत की
  • नगालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस. पंग्यू फोम ने दीमापुर जिला अस्पताल में अभियान लांच किया
  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में सरकारी स्कूल में किशोरों के टीकाकरण की शुरुआत की

शिक्षा मंत्री ने सभी किशोरों से किया टीका लगवाने का आग्रह

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने 15-18 वर्ष आयुवर्ग के सभी किशोरों से टीका लगवाने का आग्रह किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘पीएम नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का मुफ्त टीकाकरण शुरू हो गया है। मैं स्कूल और कालेज जाने वाले सभी पात्र किशोरों से टीका लगवाने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का अनुरोध करता हूं। ऐसा करके आप खुद को और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।’

टिप्पणी करे