चेकिंग के दौरान छापामारी मैं कार से 24.50 लाख मिले

बुलंद सहर मैं car कि चेकिंग के दोरान मिले 24.50 लाख रुपये

विस्तार

चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है और चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने के लिए पुलिस, स्टेटिक टीमें लगातार काम कर रही हैं। स्याना के बुलंदशहर बस स्टैंड पर चेकिंग के दौरान टीम ने एक कार से 24.50 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। कार सवार दो लोग रकम कहां से आई है, इससे संबंधित पुख्ता जानकारी या दस्तावेज नहीं दिखा सके।फिलहाल स्टेटिक टीम ने रकम को जब्त कर ट्रेजरी में जमा करा दिया है।

स्टेटिक मजिस्ट्रेट राजकुमार शर्मा ने बताया कि चुनाव की आदर्श आचार संहिता के एक नियत से अधिक रकम लाने व ले जाने पर पाबंदी है। यदि आप रकम से संबंधित जरूरी दस्तावेज दिखा देते हैं तो वह रकम आपको लौटा दी जाती है। अन्यथा उसे जब्त कर लिया जाता है। मंगलवार शाम को टीम के साथ बुलंदशहर अड्डे पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान गढ़ की ओर से आ रही स्कॉर्पियो कार को रोककर तलाशी लेनी शुरू की तो उसमें से 24.50 लाख रुपये की नकदी मिली। कार में गभाना निवासी शेरपाल और रविंद्र मौजूद थे।

टिप्पणी करे