लोग चाहते है की आप बेहतर करे,
लेकिन ये भी तो सत्य है की वो
कभी नहीं चाहते की आप उनसे बेहतर करे !!
असफलता के समय आंसू पोछने वाली एक ऊँगली
उन दस उँगलियों से अधिक महत्वपूर्ण है,
जो सफलता के समय एक साथ ताली बजाती है !!
जो आसमान को छूने का हौंसला रखते है,
वो जमीं पे पड़ने वाले क़दमों के निशाँ नहीं गिना करते !!
रास्ते पर कंकड़ ही कंकड़ हो तो भी
एक अच्छा जूता पहनकर उस पर चला जा सकता है,
लेकिन एक अच्छे जुते के अन्दर एक भी कंकड़ हो तो
एक अच्छी सड़क पर कुछ कदम चलना भी मुश्किल है,
अर्थात हम बहार की चुनोतियों से नहीं
बल्कि अन्दर की कमजोरियों से हार जाते है !!
जो केवल अपना भला चाहता है वह दुर्योधन है,
जो अपनों का भला चाहता है वह युधिष्ठिर है,
और जो सबका भला चाहता है वह श्री कृष्ण है !!
माँ और बीवी दोनों को हंमेशा बेपनाह प्यार ओर इज्जत दो,
एक तुम्हे इस दुनिया में लाइ है,
और दूसरी सारी दुनिया को छोड़कर तुम्हारे पास आई है !!
- Mahendestb@gmail.com
- https://www.facebook.com/mahender.sb.792
- https://apkafayda.business.blog/
जिसमे धीरज है और जो महेनत से नहीं घबराता,
कामयाबी उसकी दासी है !!
शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है,
एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है,
शिक्षा सौन्दर्य और यौवन को परास्त कर देती है !!

पैसा घर तक साथ रहेगा और परिवार स्मशान तक,
जबकी कर्म और धर्म इस लोक के साथ परलोक में भी साथ रहेगा !!
अपनी विशेषताओ का प्रयोग करो,
जीवन के हर कदम पर प्रगति का अहेसास होगा !!
अगर आप उन बातों और परिस्थतियों की वजह से,
चिंतित हो जाते हो जो आपके नियंत्रण में नहीं है,
तो इसका परिणाम समय की बरबादी एवं भविष्य में पछतावा है !!


Hallo doston kaise hain app
Mera name mahender Singh h
Apko yah blog kaisa laga please comment on mahendestb@gmail.com,
Blogging ak platform h jaha se hum bahut achchi v ghiyan vardhak jankari prapt karsakte hain.
प्यार एक ऐसी चीज है जो इंसान को गिरने नहीं देती,
और नफरत एक ऐसी चीज है जो इंसान को उठने नहीं देती !!
महानता कभी ना गिरने में नहीं,
बल्कि हर बार गिरकर उठने में है !!
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है !!
अगर अँधा अंधे का नेतृत्व करेगा,
तो दोनों खाई में गिरेंगे !!
लक्ष्य पर आधे रस्ते तक जाकर कभी वापस न लौटे,
क्यूंकि वापस लौटने पर भी आधा रास्ता पार करना पड़ेगा !!
Yah bat 100% satiy h. Yah mera parsnal anubhav h. Kisi bhi kam ko ahura mat chocolate, nahi to vah puri jindgi paresan katega.
Time, samye , baqkt
हमें किसी भी ख़ास समय का इंतज़ार नहीं करना चाहिए,
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए !!
वक्त और हालात सदा बदलते रहते है,
लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त कभी नहीं बदलते !!
जिसकी आँखों पर अहंकार का पडदा पडा हो,
उसे ना तो दूसरों के गुण दिखाई देते है और ना ही अपने अवगुण का पता चलता है !!
समय दिखाई नहीं देता,
पर बहुत कुछ दिखा जाता है !!

शादी में सबसे बड़ा धोखा तो तब होता है,
जब गाय के गुण बताकर दुल्हे को शेरनी थमा दी जाती है !!
वक्त भी सिखाता है और गुरु भी,
पर दोनों में फर्क सिर्फ इतना है की,
गुरु सिखाकर इम्तेहान लेता है और,
वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है !!






पैसे का अभाव ही सारे पापों की जड़ है !!
संपत्ति का सृजन गलत नहीं है,
लेकिन सिर्फ अपनी भलाई के लिए
पैसे से प्यार करना गलत है !!
एक बुद्धिमान मनुष्य के दिमाग में
पैसा होना चाहिए लेकिन दिल में नहीं !!

Giyan
Giyan se relative
भरी बरसात में उड़ के दिखा ए माहिर परिंदे,
खुले आसमान में तो तिनके भी सफ़र कर लेते है !!
.बिना जोखिम उठाये कुछ भी नहीं मिलता,
और जोखिम वही उठाते है जो साहसी होते है !!
चुनौतियों का स्वीकार करो,
क्यूंकि इससे या तो
सफलता मिलेगी या शिक्षा !!

.
एक बुद्धिमान मनुष्य के दिमाग में
पैसा होना चाहिए लेकिन दिल में नहीं !!
- अपने पासवर्ड सेव करना, मैनेज करना, और उन्हें सुरक्षित रखना – Android – Google खाता मदद
- Good morning friend
My names mahender sbHallo friends kaise ho app, mujhe ummid h app achche honge. Aj ham 24 salat koolar ki moter winding karna shikhnge to चलिये सुरू करते हैं.
- Ab घर बैठे 9000₹ पर मंथ कमायेHallo doston kaise hain app. Ab app अपने ghar par hi बैठें बैठे 9000 ₹ par manth kama sakte hain. Bah bhi sirf appne mobile se.
- Untitled
- Akchardam ki yatra kaise kare best tourismGood morning friend kaise hain aap. Namskar doston mera name mahender sb h.ormain aj main apkelye अक्षरधाम mandir ke bare maiñ ful jankari dene bala hu
- चेकिंग के दौरान छापामारी मैं कार से 24.50 लाख मिलेबुलंद सहर मैं car कि चेकिंग के दोरान मिले 24.50 लाख रुपये विस्तार चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है और चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने के लिए पुलिस, स्टेटिक टीमें लगातार काम कर रही हैं। स्याना के बुलंदशहर बस स्टैंड पर चेकिंग के दौरान टीम ने एक कार से 24.50 लाख रुपये…
- Corona vaccine ka सर्टिफ़िकेट kaise downlod karen.Hallo doston kaise hain app. Mujhe ummid hai Aap acche Honge. Https//apkafayda.business.blog अब आप अपने phone से ही अपने corona vaccine ka सर्टिफिकेट निकाल सकते हैं इसे ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है भारत में कोरोना वैक्सीन की लगभग 147 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. देशभर में 61.2 करोड़ लोग पूरी तरह वैक्सीनेटड हैं,…
- Siling Fan ke bearing kaise change karen.Shiling fan ke beating kaise change karen, https://apkafayda.business.blog सीलिंग fan का bearing kaise change karen– doston jasa ki hum jante hain ki kabhi kabhi ya अचानक हमारा घर का पंखा बहुत धीरे-धीरे घूमता है. या चलते-चलते जाम हो जाता है. और कभी-कभी तो हमे ज़ल्दी से कोई बिजली का मिस्त्री भी नहीं मिलता एसे मैं…
- 40 लाख से ज्यादा टीकाकरण नए-नए किशोरों को.Hallo doston kaise hain app 🏕 . 15 से 18 वर्ष तक बच्चों को कोरोना रोधी टीका लगाना सोमवार से शुरू हुआ है। उन्हें सिर्फ भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई जा रही है। कोविन पोर्टल पर अब तक 49 लाख से ज्यादा किशोरों ने टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। पीएम मोदी ने दी…
- Kamaye 39000 rupay par मंथHallo doston kaise hain app. 39000 रुपये से ज्यादा, जानिए तरीका Mahendestb@gmail.com https://apkafayda.business.blog https://youtube.com/channel/UCv8BXovzCdoyNaDKz6DHYrQ नई दिल्लीः अगर आपके पास कोई काम नहीं और आप पैसा कमाना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बहुत मायने रखती है। नौकरी आपके पास नहीं तो कोई छोटा बिजनेस कर भी पैसा कमाने का सपना साकार कर सकते हैं।…
- Stoke Market से कमाए करोड़ोंनई दिल्ली. शेयर बाजार (Stock Market) ने अपने निवेशकों को पिछले कुछ दिनों में तगड़ा रिटर्न (Earn money) दिया है. बाजर में बहुत कीमत वाले कुछ ऐसे शेयर (penny stock) हैं जिसने निवेशकों के पैसों को लाखों में बदल दिया है. आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसने काम…
- जीरा, सौंफ और अजवाइन का मिश्रण इन 5 समस्याओं को करता है दूर, एक्सपर्ट से जानें फायदे और इस्तेमाल ♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡ Mahender Singh sb ♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡ सर्दियों में रूम हीटर का ज्यादा करते हैं इस्तेमाल तो हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, जानें बचाव के उपायजीरा, अजवाइन और सौंफ के मिश्रण में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। इनके मिश्रण में एंटीऑक्सीडेंट, प्रोटीन, फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम और कैल्शियम पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें मैगनीज, जिंक, विटामिन सी, विटामिन के और ई पाया जाता है। जीरा, अजवाइन और सौंफ के मिश्रण का इस्तेमाल पाचन से लेकर वजन कम करने तक में सहायक होता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से सर्दी-जुकाम और गले की खराश दूर करने में भी राहत मिलती है। इनके फायदे और इस्तेमाल के बारे में विस्तार से बता रहे हैं आयुर्वेदाचार्य डॉ राहुल चतुर्वेदी।जीरा, अजवाइन और सौंफ के फायदे 1. कोलेस्ट्रोल कम करें जीरा, सौंफ और अजवाइन का पानी पीने से कोलेस्ट्रोल और शरीर का अतिरिक्त फैट कम करने में मदद मिलती है। अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो, इनका मिश्रण आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा इसमें कैलोरी की मात्रा भी बेहद कम पाई जाती है।2. डायबिटीज रखे संतुलित जीरा, अजवाइन और सौंफ के सेवन से आपके रक्त में शुगर का लेवल भी कंट्रोल रहता है। साथ ही इनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम होता है। इनके सेवन से जोड़ों के दर्द में भी काफी आराम मिलता है। SHAPE \* MERGEFORMAT Winter Skin Care: सर्दियों में पुरुष स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ये 7 आदतें, बना रहेगा ग्लो>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>3. पेट की समस्याओं में कारगर पेट की समस्याओं के लिए सौंफ, अजवाइन और जीरा काफी फायदेमंद होता है। इनमें फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जिसकी मदद से पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद मिलती है। साथ ही अजवाइन और जीरा की मदद से पेट में अपच , कब्ज और गैस की समस्या से निजात मिलती है। इसका सेवन आप दिन में दो-तीन बार कर सकते हैं।4. इम्यूनिटी बढ़ाए सर्दियों में लोग खांसी -जुकाम और गले की खराश जैसी परेशानियों का सामना करते हैं। ऐसे में शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम अच्छा होने पर आप इन बीमारियों से बच सकते हैं। जीरा, अजवाइन और सौंफ तीनों सर्दी-खांसी ठीक करने में कारगर है। साथ ही जीरा और अजवाइन की तासीर गर्म होती है, जो आपकी गले की खराश को ठीक करने के लिए बेहद जरूरी है। 5. ब्लड प्रेशर रखे कंट्रोल हाई ब्लड प्रेशर में शरीर में सोडियम की मात्रा काफी बढ़ जाती है। ऐसे में अजवाइन, सौंफ और जीरा का मिश्रण काफी कारगर साबित होता है। इनके मिश्रण में पोटैशियम, मैग्नीशियम और विटामिन भरपूर मात्रा में पाई जाती है। इनके सेवन से आपका बीपी कंट्रोल में रहता है। साथ ही यह कोलेस्ट्रोल को भी बढ़ने नहीं देता है, जो हाई ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए बेहद जरूरी है। ♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡हार्ट अटैक का कारण बन सकता है ब्लड प्रेशर का बढ़ना, जानें बचाव के लिए कैसे जीरा, अजवाइन और सौंफ का इस्तेमाल kare . Msb 1. जीरा, अजवाइन और सौंफ को भुनकर इनका पाउडर बना लें। सुबह-शाम खाने के बाद इसका सेवन कर सकते हैं।2. सुबह खाली पेट में जीरा, अजवाइन और सौंफ के पानी का सेवन करें। इससे आपको अपच और गैस की समस्या नहीं होती है।♤♤♤♤♤♤♤♤♤♤♤♤♤ 3. जीरा, अजवाइन और सौंफ का सेवन आप दाल-सब्जी में भी कर सकते हैं। इससे प्रोटीन का पाचन आसानी से होता है और खाने का स्वाद भी आता है।4. जीरा, अजवाइन और सौंफ तीनों के मिश्रण का इस्तेमाल आप माउथ फ्रेशनर के रूप में भी कर सकते है।>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>5. जीरा, अजवाइन और सौंफ को उबालकर भी आप इस पानी का सेवन कर सकते हैं। हालांकि जीरा, अजवाइन और सौंफ के मिश्रण का सेवन करने के कोई नुकसान नहीं है लेकिन इनका संतुलित मात्रा में इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। अधिक मात्रा में इनका सेवन करने से आपको कब्ज और गैस की परेशानी हो सकती है। साथ ही किसी तरह की एलर्जी होने पर आप अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। mahender Singh .Apkafayda.business.blog
- अपनाये ये आसान टिप्स, अगर अपने बाल को बचाना चाहते. Mahender Singh लंबे,घने और काले बालों से औरत की पहचान होती है। आजकल प्रदूषण और खान-पान में पोषक तत्वों की कमी के कारण बाल बहुत रूखे हो जाते हैं। इनको पोषण देने के लिए मालिश की जाती है। कुछ लड़कियां तो बालों को लंबा करने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रॉड्क्ट और तेलोेें का इस्तेमाल करती हैं। लगातार और गलत तरीक से की गई मालिश से बाल बढ़ने की बजाए टूटते लगते हैं। आइए जानें किस तरीके से टूटने लगते है बालज्यादा तेल लगाने के नुकसानबालों पर तेल लगाने से पोषण तो मिलता ही है लेकिन अगर मसाज करते समय बालों की जड़ों को जोर-जोर से रगड़ेगे तो इससे बाल कमजोर हो जाएंगे। बाल जड़ों से टूटने और बढने की बजाए हल्के होने शुरू हो जाते हैं। तेल सिर्फ उतना ही लगाएं जितना जरूरी है।न रगड़ें बालबालों की मालिश करते समय इस बात के ध्यान रखें कि हथेलियों की बजाए उंगुलियोें का इस्तेमाल करें। हथेलियों के साथ बाल रगड़ने से उलझ जाते हैं। हथेलियों से सिर को जोर-जोर से हिलाना गलत है। उंगुलियोें के पोरों से सिर की त्वचा धीरे-धीरे रगड़ने से रक्त संचार होगा और बाल लंबे होने शुरू हो जाएंगे।इस तरीके से करें मालिशबालों पर तेल उड़ेलने से बेहतर है कि हेयर लाइन के आस-पास की त्वचा पर अंगूठे का दवाब बनाते हुए गोल-गोल घूमाएं। बालों को धोने के बाद ही इनकी मालिश करें। बाल ज्यादा रूखे और बेजान हैं तो हफ्ते में 2-3 बार तेल लगाएं। बालों की मसाज करने के लिए आजकल बाजार में कई तरह के मसाजर मिलते हैं। जिससे बाल उलझते नहीं और यह त्वचा पर कंपन पैदा करते हैं। जो रक्त संचार बढ़ाने में फायदेमंद है और इससे बालों की ग्रोथ पर भी असर पड़ता है।इन तेलों का करें इस्तेमालबाजार में बिकने वाले कैमिकल युक्त तेलों की बजाए नारियल,सरसों,बादाम और जैतून के तेल का इस्तेमाल करें। आप इनमें अंड़े को मिला कर भी बालों पर लगा सकती हैं।
- Bharat ke प्रसिद्ध mandirRam ram भाइयों
- Important stories of life’s.दृढ़ निश्चय का फल (Success of Your Determination Hallo doston kaise hain app “हां-हां, जरूर खरीदना। अब मैं जल्दी से जाकर वह रुपया निकाल लाता हूं। तुम तैयार हो जाओ, हम आज ही मेला देखने चलेंगे।” फिर रामसिंह राजमहल के पिछवाड़े वाली दीवार से रुपया निकालने चल दिया। उस रुपए को रामसिंह अपने लिए बड़ा…
- Siling fan kaise thiek kare. पंखे को कैसे ठीक करें पंखे में capestor कैसे लगाएं.Ram ram doston kaise hain app. हैलो दोस्तों कैसे हैं आप मुझे उम्मीद है आप अच्छे होंगे. आज मैं लेके आया हूँ आप के लिए बहुत ही अच्छा टॉपिक पंखे को कैसे ठीक करें पंखे में कैपिटल कैसे लगाएं यदि पंखा चलो चल रहा है तो और उसमें कोई आवाज नहीं है तो समझ लें…
- Jiban ke satiya bachan.लोग चाहते है की आप बेहतर करे,लेकिन ये भी तो सत्य है की वोकभी नहीं चाहते की आप उनसे बेहतर करे !! असफलता के समय आंसू पोछने वाली एक ऊँगलीउन दस उँगलियों से अधिक महत्वपूर्ण है,जो सफलता के समय एक साथ ताली बजाती है !! जो आसमान को छूने का हौंसला रखते है,वो जमीं पे…
- Apkafayada main app sabhi ka suagat hApp sabhi ko yah jankar atti khusi hogi dehli dtc bason main ledis free main puri dehli ghum sakti hain. To jab bhi app dehli ki tarf jaye to metro se nhi bas se travel karn आपका मेरे ब्लॉग में स्वागत है। नमस्कार दोस्तो मेरा नाम महेंद्र सिंह h . मैं हरियाणा के फरीदाबाद से…
- Letest bike ,car , new technologyHallo doston kaise hain app. Nayi nayi bikes kise pasand nahi ati. Mujhe bhi latest or speed bike bahut pasend h. Main hariyana ke fridabad se hu. Paise se main cosmetic ki shop karta hu .http://Let’s chat on WhatsApp! It’s a fast, simple, and secure app we can use to message and call each other…
जीवन में सफलता पाना है तो अपनाएं चाणक्य के ये सूत्र, कभी नही होगी हार https://apkafayda.business.blog/
Mahendestb@gmail.com , app hame is par mail kar sakte hain.
लाइव हिंदी खबर :-कहते हैं कि इंसान को कामयाब दो ही चीजे बना सकती हैं, पहला उसकी मेहनत और दूसरा उसकी किस्मत। लेकिन कई बार मेहनत और किस्मत दोनों ही साथ नहीं देती हैं जिस कारण व्यक्ती अपने काम में विफल हो जाता है। और जब यह बार-बार होने लगे तो वह टूटने लगता है। अगर वास्तविक जिंदगी में हम सफल बनना चाहते हैं और सफलता को टिकाए रखना चाहते हैं तो आपको महान कूटनीतिज्ञ चाणक्य द्वारा सुझाए गए कुछ सफलता के मंत्र पर गौर करना चाहिए। इस मंत्र के बाद न तो आप विफल होंगे और न ही आप टूटेंगे। तो आइए जानते हैं आचार्य चाणक्य द्वारा बताए गए सफलता सूत्रों के बारे में।
- वर्तमान का हमेशा रखें ख्याल
चाणक्य के मुताबिक व्यक्ति को हमेशा यह पता होना चाहिए कि उसका वर्तमान में वक्त कैसा चल रहा है। कभी भी अपने समय को देखकर किसी नए काम को करने का फैसला लेना चाहिए। आपको हमेशा यह ध्यान में रखना चाहिए कि अगर वर्तमान बहुत अच्छा चल रहा है तो नए-नए काम और नए अनुभव लेना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ अगर वर्तमान बुरा चल रहा है तो आपको धीरज यानी धैर्य के साथ काम लेना चाहिए क्योंकि जल्दबाजी में हर काम गड़बड़ हो जाता है और ऐसे समय में आपकी मेहनत पर पानी फिरने लगता है।
- सच्चे दोस्त से मदद लें
सफलता के लिए अपने दोस्त और दोस्त की शक्ल में मौजूद दुश्मन को पहचानने का गुण विकसित करना चाहिए। अक्सर लोग सामने दिख रहे दुश्मन से तो सावधान होकर काम कर लेते हैं, लेकिन दोस्त के रूप में साथ चल रहे दुश्मन से धोखा खा जाते हैं। कामयाबी के लिए सच्चे दोस्त की मदद मांग कर आगे बढ़ें। अगर मित्र के वेश में आपने शत्रु से मदद मांग लिया तो आपकी मेहनत बेकार हो सकती है।
- दूसरों को समझें
हर चीज आपके विचार पर निर्भर करता है। किसी लक्ष्य को पाने के लिए आपको जगह, हालात और साथ में काम करने वाले लोगों के बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए। वो क्या सोचते हैं ये आपको उन्हें देखकर ही समझ जाना चाहिए। ऐसा करने से सफलता का प्रतिशत सौ फीसदी बढ़ जाता है।
- आय और व्यय की समझें महत्वता
जीवन में सफलता के लिए धन के आय और व्यय की सही-सही जानकारी होनी चाहिए। व्यक्ति को कभी भी आवेश में आकर आय से ज्यादा खर्च कतई नहीं करना चाहिए। सही बचत करने की आदत डालती चाहिए, क्योंकि बुरे समय में यही धन काम आता है।
- अपनी शक्ति का हमेशा रहे ख्याल
व्यक्ति को हमेशा अपनी शक्ति का ध्यान रखना चाहिए और उसी के हिसाब से काम करना चाहिए। लेकिन ध्यान रहे कि क्षमता से अधिक काम करने पर नाकामयाब होने की संभावना बढ़ जाती है। इससे आपके व्यक्तित्व पर बुरा असर पड़ता है क्योंकि हर चीज की अपनी एक सीमा होती है।

My youtub चैनल
https://youtube.com/channel/UCv8BXovzCdoyNaDKz6DHYr
Q