नई दिल्ली. शेयर बाजार (Stock Market) ने अपने निवेशकों को पिछले कुछ दिनों में तगड़ा रिटर्न (Earn money) दिया है. बाजर में बहुत कीमत वाले कुछ ऐसे शेयर (penny stock) हैं जिसने निवेशकों के पैसों को लाखों में बदल दिया है. आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसने काम समय में अपने निवेशकों को मोटा रिटर्न देकर मालामाल (stock tips) कर दिया. ये स्टॉक है टेक्सटाइल मैनुफैक्चरर कंपनी दिग्जाम (Digjam)
दिग्जाम के स्टॉक (Digjam stock price) ने एक साल में 4,412 फीसदी रिटर्न दिया है. 22 दिसंबर, 2020 को 3.90 रुपये पर बंद हुआ जो 22 दिसंबर 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 176 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.
1 लाख बन गए 45 लाख रुपये
अगर किसी निवेश ने एक साल पहले दिग्जाम के शेयरों में एक लाख रुपये की रकम लगाई होती तो आज यह रकम 45.12 लाख रुपये हो जाती. बीएसई पर कल सुबह यह शेयर 4.98 फीसदी की तेजी के साथ 176 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी के शेयरों में 4.99% की तेजी है. इसी के साथ इस टेक्सटाइल मैनुफैक्चरर कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 35.20 करोड़ रुपये हो गया.

Stoke Market से कमाए करोड़ों